राजकीय उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन
कंडीसौड़ (सुनील जुयाल)- आयुष्मान भव:कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। चिकित्सा शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने से सीमित संख्या में ही मरीज पहुंच पाए। कार्यक्रम का अधिक प्रचार प्रसार नहीं होने से विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में उपस्थिति सामान्य रही। सीएचसी छाम के सीएमएस डाॅ० धर्मेन्द्र उनियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्टाफ व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से गांव- गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
विशेष चिकित्सा शिविर में आभा आई डी,आयुष्मान कार्ड, ब्लड रजिस्ट्रेशन, आर्गेन रजिस्ट्रेशन किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में लगभग 85 ओपीडी नामांकन,25 ब्लड डोनेशन नामांकन एवं 35 आभा ( डिजिटल हेल्थ कार्ड) नामांकन किए गए हैं। अधिकांश मरीजों को उपचार के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। आंख, कान,हड्डी के कुछ मरीजों को विस्तृत उपचार हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी या नरेन्द्रनगर पहुंचने की सलाह दी गई एवं मरीजों को भरोसा दिलाया है कि वह नि:संकोच आएं अच्छा से अच्छा उपचार का प्रयास किया जाएगा। आभा आई डी के बारे में सीएमएस धर्मेन्द्र उनियाल ने बताया कि इस आई डी के अंदर मरीज के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी रहेगी।
चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉo नरेश गुलवानी (आर्थोपेडिक सर्जन नरेन्द्रनगर), डॉ विनय ड्यूडी (नेत्र सर्जन बौराड़ी), डॉo वरुण रावत( ईएनटी सर्जन), डॉo आकांक्षा बधानी (जनरल सर्जन), डॉo सुचिता जैन (स्त्रीरोग विशेषज्ञ),सीएमएस डॉo धर्मेन्द्र उनियाल, चीफ फार्मासिस्ट सुरेन्द्र पुरषोड़ा, दृष्टि मितिज्ञ अजयपाल सिंह,बी पी एम सुभाष रमोला, दीपक कुमार, दीपक पुरषोडा, पुष्पा चौहान दीप माला, किरन एवं अस्पताल से समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।