वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए जनता – बछेंद्री पाल, एवरेस्ट विजेता
देश की पहली महिला एवरेस्ट विजेता पद्मभूषण व अर्जुन पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित बछेन्द्री पाल जिले की गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के नाकुरी गॉंव की निवासी व मतदाता हैं. उन्होंने स्वीप अभियान से जुड़ते हुए लोकसभा चुनाव के लिए आगामी आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. एवरेस्ट विजेता ने मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदाताओं से अपील की है कि देश के निर्माण व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल ने स्वीप अभियान में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम ‘स्वीप‘ के तहत ग्रामीण क्षेत्रों तक बड़े पैमाने पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।