उत्तरकाशीउत्तराखंड

सड़क की मांग पूरी न होने पर ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार 

सड़क की मांग पूरी न होने पर ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के पटूडी,दूंगाल धनारी में एक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान धृपाल सिंह बुटोला और प्रधान रामलाल के अध्यक्षता में तय किया कि वह 19 अप्रैल को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों की विगत कई वर्षों से मांग है कि सेम मुखेम मोटर मार्ग किलोमीटर 13 से आगे का निर्माण कार्य जो रुका हुआ है। उस पर शासन प्रशासन विगत कई सालों से कार्य नहीं कर रहा है. जबकि यह मामला मुख्यमंत्री की घोषणा में भी शामिल है। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी सेम मुखेम मोटर मार्ग और पटूडी,दूंगाल धनारी में मोबाइल टावर,पटूडी,दूंगाल से 4 किलोमीटर आगे कच्ची सड़क का डामरीकरण का मामला विगत कई वर्षों से लंबित चल रहा है,जिसको लेकर दो ग्राम पंचायतें पटूडी,दूंगाल और चार गांव के ग्रामीण ने फैसला किया है कि इस बार वह लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

आज ग्रामीणों ने सेम मुखेम मोटर मार्ग पर बैठक कर धरना दिया। साथ ही सभी ग्रामीणों ने आज एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव का पुरजोर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई सालों से विभागीय अधिकारी ना तो सड़क का कार्य पूरा कर रहे हैं और ना ही मोबाइल टावर की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिला पा रहे हैं। आजादी के बाद भी पटूडी,दूंगाल धनारी के ग्रामीण सड़क और संचार कनेक्टिविटी से दूर हैं। इसलिए ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन भी तर्कसंगत नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द ग्रामीणों की सड़क और संचार कनेक्टिविटी के मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीण आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार सहित उग्र आंदोलन भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!