उत्तरकाशीउत्तराखंड

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी, भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील  

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी, भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – टिहरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में उत्तरकाशी में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार अभियान लगातार जारी है।  हाल ही मे भाजपा मे सम्मिलित हुए गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता विजयपाल सजवाण की करें तो वो लगातार जनसंपर्क अभियान में गांव गांव जाकर अपने समर्थकों को भाजपा मे शामिल करवाकर हर गांव का समर्थन जुटा रहे है। लगातार ग्रामीणों से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है।

अपने चुनावी भ्रमण के दौरान उन्होंने आज भी गंगोत्री विधानसभा अंतर्गत धनारी क्षेत्र के फोल्ड, चकोन, बगसारी, पिपली, पुजारगांव, गवाणा, हिटाणु व रनाड़ी आदि गांव मे जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष मे जमकर प्रचार किया. उन्होंने इस क्षेत्र से भी अपने समर्थकों को पार्टी मे सम्मिलित करवाकर भाजपा के साथ खड़ा किया।

इस दौरान उन्होंने जनता से मुख़ातिव होकर कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के साथ मजबूती से खड़ा है। राममंदिर निर्माण की उनकी प्रतिबद्धता और उत्तराखंड राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव के कारण ही हम सब भाजपा परिवार के साथ खड़े है। उत्तराखंड राज्य के प्रति उनके स्नेह और अपनत्व से उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे आगे बढ़ रहा है। हमें पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री के कहे अनुसार आने वाला दशक उत्तराखंड का होने वाला है। आइये इस चुनाव में पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए एकजुटता से भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लें।

इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह रावत, दिनेश चौहान, निवर्तमान सभाषद देवराज चौहान, अजीत गुसाईं, मनोज शाह, बलवंत राणा, विजय उनियाल, अम्बीर नेगी, सुनील रावत, राजकेंद्र, धर्मेंद्र रावत, विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!