ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट डालने की अपील
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट डालने की अपील
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- विकासखंड भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर ग्राम तिहार, संगलाई,भुक्की, कुज्जन में चुनाव प्रचार कर लोगों से लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में नया उत्थान हो रहा है। उनके नेतृत्व में हमने विकास और सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाये हैं इसलिए जनता का भरपूर समर्थन और विश्वास कायम है और भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार महारानी लक्ष्मी शाह इस बार भी प्रचंड बहुमत से विजई होने जा रही है।
प्रचार के दौरान पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक जगमोहन रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, प्रधान ममता नौटियाल, प्रधान महेश पवार, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा बुटोला ,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष,मंडल उपाध्यक्ष आशा सेमवाल ,प्रधान सुनीता ,युवक मंगल दल अध्यक्ष पाटा,प्रधान कुसुम पंवार ,बुद्धि सिंह ,रणवीर सिंह सहित जेष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।