पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – टिहरी संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार अभियान के तहत आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बाड़ागड्डी क्षेत्र के अलेथ, मानपुर, किशनपुर, कुरोली, बोंगाड़ी, कंकराड़ी, मस्ताड़ी, साड़ा, थलन आदि गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क कर सघन प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाड़ागड्डी क्षेत्र में पीएम मोदी के प्रति लोगों मे खासा उत्साह है, उन्होंने विश्वास जताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के अभियान को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए इस क्षेत्र के लोग दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अबकी बार 400 पार नारे को सिद्ध करने के लिए लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके अनेकों समर्थकों मे कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, निवर्तमान सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, पूर्व सैनिक संगठन के बिजेंद्र गुसाईं, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह रावत, अन्नपूर्णा नौटियाल, शंकर गुसाईं, गिरीश भट्ट, संतोष कुमार, साजन कुमार आदि साथ रहे।