उत्तरकाशी की शांत वादियों मे शराब माफियाओं का आतंक, स्थानीय लोगों से मारपीट, एसपी से कार्यवाही की मांग
उत्तरकाशी की शांत वादियों मे शराब माफियाओं का आतंक, स्थानीय लोगों से मारपीट, एसपी से कार्यवाही की मांग
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–बीते रात होटल व्यवसाई से जुड़े लोग ऋषिकेश से उत्तरकाशी अपने घर की और लौट रहे थे. सांय का समय होटल वे को किन्ही अनजान लोगो द्वारा रोका गया.मारपीट व् धमकियां भी दी गई। होटल व्यवसायियों द्वारा कहा जा रहा हैं ये लोग उत्तराखंड के नहीं लग रहे थे। किसी तरह होटल व्यवसाई को लोकल व्यक्तियों द्वारा बचाया गया।
वहीं व्यवसायियों का कहना हैं. रात्रि के समय पुलिस कंट्रोल 112 पर कॉल किया गया. वंहा से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया.साथ ही मनेरी थाना के so से भी इनका सम्पर्क नहीं हुआ. इसी संबंध में आज सभी होटल व्यवसाई SP अर्पण यदुवंशी से मिले। Sp ने जल्द ही कार्यवाही कि बात कही गई।
होटल व्यवसायियों का आरोप हैं. ये लोग शराब माफिया हैं. जो उत्तराखंड कि वादियों में अशांति फैलाना चाह रहे हैं. इन पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. साथ ही अपील करते हुए कहा हैं. बाहर से आये व्यक्तियों को जमीन ना बेचे ना ही होटल लीज (किराया )पर भी ना दे।