युवक खाई में गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला
युवक खाई में गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी )- उत्तर–प्रदेश, मल्लावां हरदोई से पैदल चारधाम यात्रा पर आया युवक अजय सिंह कल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा के पास पैर फिसलने के कारण नीचे पहाडी में गिर गया था।
जिसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मखाल चौकी प्रभारी अ0उ0नि0 नवीन बिजल्वाण, हे0कानि0 सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह व रिक्रूट आरक्षी अंशुल तोमर द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर तीर्थ यात्री को पहाडी से सुरक्षित रेस्क्यू कर रोड पर पहुंचाकर धैर्य बँधाया गया। यात्री सुरक्षित था, उसे कोई चोट नहीं आई थी, जिसके उपरांत उसे अपने गंतव्य के लिए भेजा गया।