उत्तरकाशी टनल हादसे की होगी जांच, 6 सदस्य कमेटी का गठन
उत्तरकाशी टनल हादसे की होगी जांच, 6 सदस्य कमेटी का गठन
उत्तरकाशी के धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन व कारणों की जांच एवं तद्संबंधित आख्या तैयार कर उपलब्ध करवाये जाने के लिए निदेशक उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र की अध्यक्षता में छः सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
उप महानिदेशक, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा नामित अधिकारी । निदेशक, वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान, देहरादून द्वारा नामित अधिकारी । निदेशक, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून द्वारा नामित अधिकारी। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा नामित अधिकारी । भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र, देहरादून।
उक्त अध्ययन में कारणों के विभिन्न आयामों के अतिरिक्त मलवे की मिट्टी / पत्थरों के Samples प्राप्त कर जाँच तथा सुरंग में भूस्खलन जोन के लम्बत ठीक ऊपर सतह पर पहाड़ की स्थिति का भी परीक्षण कर जांच / रिपोर्ट में सम्मिलित करें। समिति ने आज प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया और क्षेत्र का सर्वेक्षण कर अपनी विस्तृत आख्या प्रस्तुतक रेगी।