उत्तरकाशी

1 सप्ताह से लापता है PWD का इंजीनियर, अब तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने की सकुशल बरामद करने की मांग

1 सप्ताह से लापता है PWD का इंजीनियर, अब तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) –  उत्तरकाशी बीते 12 मई से एनएच निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अपर सहायक अभियंता अमित चौहान कहीं लापता हो गए थे। उनकी परिजनों ने ज़ब खोजबीन की तो इंजीनियर की अंतिम लोकेशन उत्तरकाशी पाई गई।

उनके परिजनों का आरोप है कि इंजीनियर अमित चौहान एक ठेकेदार के साथ उत्तरकाशी आया था। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं लग पाया, जिस संबंध में उत्तरकाशी कोतवाली में भी तहरीर दर्ज करवाई गई है, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर शुक्रवार को अमित चौहान के परिजन चम्बा टिहरी गढ़वाल से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एडीएम से मुलाक़ात कर सख्त कार्यवाही की मांग की, लेकिन प्रशासन की ओर उचित आश्वासन न मिलने पर लापता इंजिनियर के परिजन जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है की पुलिस ओर प्रशासन जांच में देरी कर रही है। उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। लापता जेई की तलाश की जारी रही है, जिस किसी भी को गुमशदा व्यक्ति दिखाई दे वह उत्तरकाशी पुलिस को सूचना दें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!