लापता सहायक अभियंता जानकी पुल से बरामद
लापता सहायक अभियंता जानकी पुल से बरामद
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी के डुंडा से लापता हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित चौहान को पुलिस और एसओजी ने तलाश लिया है। अमित चौहान ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती क्षेत्र में जानकी पुल के पास पुलिस को मिले हैं। फिलहाल अमित चौहान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में प्राथमिक उपचार के बाद उनको परिजन अपने जिम्मेदारी पर हिमालयन अस्पताल उपचार के लिए ले गए हैं।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि 13 मई को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित चौहान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने अमित चौहान के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस लगातार अमित चौहान को तलाशने का काम कर रही थी। आज पुलिस और एसओजी ने अमित चौहान को जानकी पुल के पास से बरामद कर लिया। अमित चौहान जानकी पुल कैसे पहुंचे इसका नहीं पता चला है। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद पूछताछ के बाद ही अमित चौहान के लापता होने के कारण स्पष्ट पता चल पाएंगे।