डीएम ने किया नगर निकायों के प्रशासक का पदभार ग्रहण
डीएम ने किया नगर निकायों के प्रशासक का पदभार ग्रहण
उत्तरकाशी (जयप्रकाश बहुगुणा)- जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आज जिले के नगर निकायों के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
शासन द्वारा गत 30 नवम्बर को जारी अधिसूचना के अनुसार नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के बोर्ड का कार्यकाल गत एक दिसंबर को समाप्त होने के फलस्वरुप जिले के नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारीने आज जिले की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी, नगर पालिका परिषद बड़कोट, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ और नगर पंचायत नौगांव तथा नगर पंचायत पुरोला के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।