उत्तरकाशी में पांच दिसंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
उत्तरकाशी में पांच दिसंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
उत्तरकाशी (जयप्रकाश बहुगुणा)- जिला सेवायोजन अधिकारी, उत्तरकाशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05 दिसम्बर 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय एक्सपरिसर उत्तरकाशी में स्पेस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून एवं SIS. Ltd. के सहयोग से रोजगार मेला भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है,
स्पेस इंटरनेशनल द्वारा सेल्स एंड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट, आयु 18 से 35 एवं वेतन 8200 से 16000 मासिक।
मैनेजमेंट एंड ट्रेनी पद हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, आयु 18 से 35 एवं वेतन 1600 से 21300 मासिक। एचआर टीम लीडर पद हेतु शैक्षिक योग्यता स्नातक आयु 18 से 35 एवं 25000 मासिक वेतन दिया जाएगा।
सीस Ltd द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थी हेतु सुरक्षा जवानों के लिए 450 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिया योग्यता हाईस्कूल, लंबाई 170 सेमी० आयु 21वर्ष से 36वर्ष तथा 15000से 18000 तक मासिक वेतन प्रशिक्षणोंपरांत
के दिया जायेगा। सुपरवाइजर पद हेतु 50 पदों पर पुरूष अभ्यर्थी चयनित किया जाएगा जिस के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं लंबाई 170 सेमी व 18000 से 23000 तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
SIS. Ltd. कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों हेतु रु०500 पंजीकरण शुल्क निधारित है, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से रु० 13600 प्रशिक्षण शुल्क लिया जायेगा जिसमें भोजन,आवास वर्दी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अधिक जानकारी के लिए दिए गये नम्बरों 9756785199, 9690336779 पर संपर्क कर सकते है।