राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड में वाहन पलटा
राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड में वाहन पलटा
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड स्लाइडिंग जॉन पर वाहन संख्या UK10TA-0584 बोलोरो का ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन को पहाड़ पर टकरा दिया गया. जिससे वाहन रोड पर ही पलट गया ।मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा वाहन में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व पलटे वाहन को रोड पर खडा किया गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। इनमे से किसी को कोई चोट नहीं आई है।