उत्तरकाशीउत्तराखंडखेल

क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया शुभारंभ 

क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया शुभारंभ 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के नजदीकी मनेरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर मैदान में आज “माँ दुर्गा क्लब” द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग MDC Session-1 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने राष्ट्रगान के साथ रिबन काटकर किया टूर्नामेंट का उद्घाटन । इससे पूर्व स्थानीय युवाओं व आयोजक समिति ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व विधायक सजवाण ने युवाओं को सम्बोधित कर कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है खासकर युवा अवस्था मे खेल ही वो जरिया है जो हमारी शारीरिक दक्षता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं का आह्वान कर ये अपील भी की कि आज अधिकांश युवा हताशा व निराशा के साये मे आकर नशे की चपेट मे आ रहे है, जो हमारे इन युवाओं को मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है, साथ ही आज के डिजिटल दौर मे मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। खेल ही वो जरिया है जो हमे इन सब चीजों से दूर मनोरंजन का एक अलग साधन उपलब्ध कराता है, जो हमारी शारीरिक दक्षता के साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों एवं यहां प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों की हौसलाफजाई कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही है, उद्घाटन मैच माँ दुर्गा क्लब मनेरी एवं नाल्ड के बीच खेला गया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह नेगी, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, धर्मेंद्र रावत, अनिल राणा, समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सचिव विकास भारती, कमलेश कुमार, अनुज रावत के साथ उद्घाटन मैच खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ी व अन्य दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!