उत्तरकाशीउत्तराखंडधार्मिकसंस्कृति

मोला गांव में भण्डारा और लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

 

मोला गांव में भण्डारा और लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)- ध्याणियों के द्वारा राजा रघुनाथ जी को मोला गाँव में सिंहासन भेंट, कुलदेवता भैरव देवता की मूर्ति सप्रेम भेंट कर प्राणप्रतिष्ठा एवं रघुनाथ जी का मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने में ग्राम वासियों ने भंडारा और लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान गांव की महिलाओं के द्वारा लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

गांव की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में लोक नृत्य किया गया जिसे देख कर कार्यक्रम में आए हुए जनप्रतिनिधि भी अपने आप को रोक नहीं पाए और गांव की महिलाओं के साथ तांदी नृत्य किया। इस दौरान राज्य मंत्री राजकुमार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजविन पंवार सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी खूब नृत्य किया। राज्य मंत्री राजकुमार ने कहा कि ध्याणियों के द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है। इस तरह के आयोजन से आसपास के लोग भी सीखेंगे और वहां भी अपने गांव में इस तरह की आयोजन करेंगे। राज्य मंत्री बागवानी बनने पर क्षेत्र के लोगों की समस्या पर कहा कि वह सचल दल केंद्र मोलगांव के लिए जल्द ही भवन की स्वीकृत दिलवाने का प्रयास करेंगे साथ ही सचल दल केंद्र के लिए  प्रभारी की नियुक्ति करवाने का भी प्रयास करेंगे।
इस दौरान धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पवार,  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल,शूरवीर सिंह चौहान ,सीमा चौहान, सरदार सिंह राणा, दिनेश बडोनी, चमन सिंह चौहान,बच्चन दास, विजयपाल सिंह रावत, बच्चन सिंह चौहान, सोबत राणा,  दरम्यान चौहान, , सोहन बहुगुणा, प्रधान कौसल्या चौहान,विक्रम दास,  रघुनाथ मंदिर निर्माण एवं युवा विकास समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान, प्रदीप सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अमर सिंह, सरदार सिंह, राजेश सिंह, जयवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह, नागेंद्र सिंह , वचन दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!