नौगांव में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन, सुनी किसानों की समस्या
नौगांव में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन, सुनी किसानों की समस्या
उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)- उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के ब्लॉक सभागार नौगांव में उद्यान विभाग उत्तरकाशी के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बीरेन्द्र जुयाल निदेशक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) भारत सरकार द्वारा बागवानों को बागवानी से संबंधित प्रबंधन, तकनीकी जानकारी, बागवानी में आने वाली समस्याओं पर काश्तकारों के साथ चर्चा की।
काश्तकारों से बागवानी, खेती आदि में आने वाली समस्या और काश्तकारों से सुझाव मांगे, जिसमें काश्तकारों द्वारा जंगली जानवर द्वारा नुकसान, चकबंदी, हर ब्लॉक में मृदा जांच केन्द्र, यमुना घाटी में K.V.K, उत्तरकाशी जनपद में हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बनाये जाने, उद्यान विभाग के कर्मचारियों और अधिक नई तकनीकी के लिए विदेश भेजने, समय से खाद् बीज, उत्तम किस्म की दवा, बगीचों को रोड, पानी, बिजली से जोड़ा जाना ,रोपवे निर्माण, फार्म मशीनरी बैंक द्वारा सेब पेटी लोडिंग के लिए ड्रोन प्रदान करना, सेब बीमा कंपनी S.B.I द्वारा काश्तकारों को उचित बीमा ना मिलना, उद्यान सचल दल में कर्मचारियों की कमी, वैज्ञानिकों द्वारा समय -समय पर बगीचों में रोगो का निदान आदि समस्या किसानों ने रखी जिस पर निदेशक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड वीरेन्द्र जुयाल ने काश्तकारों की बात को बड़ी गंभीरता से सुना और काश्तकारों को सेल्फ डेडिकेशन के साथ काम करना, सामूहिक चकबंदी ,उद्यान की नई तकनीकी को उपयोग में लाया जाए। हरित उत्तराखण्ड, आत्मनिर्भर, परम्परागत खेती से आधुनिकता की ओर बढे आदि पर किसानों के साथ चर्चा की, इसी दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी उत्तरकाशी डॉ डी .के .तिवारी द्वारा कास्तकारों की समस्या सुनी। किसान संगोष्ठी में उद्यान सचल दल बड़कोट/नौगांव डामटा, बर्नीगाड़, राजगढ़ी, राना, भाटिया, पुरोला, कफनौल, हुडोली के प्रभारियों सहित नयन सिंह बर्तवाल, जगमोहन राणा, सोवेंद्र राणा, श्याम सिंह राणा, सीताराम गौड़,जयेन्द्र सिंह, सुनील डोभाल, बुद्धि सिंह, आजाद डिमरी आदि काश्तकार मौजूद रहे।