उत्तरकाशीउत्तराखंड

अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन 

 

अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुधीश पंवार के नेतृत्व में अग्नि वीर योजना के विरोध में पुतला दहन हनुमान चौक पर किया गया.भाजपा की अग्निवीर योजना ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।

 

यूथ अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा. जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि ‘अग्निवीर योजना’ में 75% लोगों को लेना था और 25% लोगों को रिलीज करना था।लेकिन आज स्थिति उल्टी हो गई है। आज इस योजना में 25% Retention और 75% Release किया जा रहा है।

 

वहीं बिना किसी से सलाह लिए PM मोदी ने ये योजना वायुसेना और नौसेना पर भी लागू कर दी।अग्निपथ योजना देश की सेना के साथ और देश की सेवा करने का सपने देखने वाले युवाओं के साथ सबसे बड़ा अन्याय है। जय जवान अभियान में शामिल होकर, इस अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए आम जनता. इस बार आवाज नहीं उठाई गई तो आने वाला भविष्य युवाओ का खत्म हो जायेगा ।

इस अवसर पर अनिल चौहान , भगवान चंद , दीपक रावत , योगेश डंगवाल , ऋषभ चौहान , ज्योति प्रकाश , संतोष भण्डारी , प्रभात कुमार , कुनाल आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!