उत्तरकाशीउत्तराखंडधार्मिक

उत्तरकाशी के डुंडा में आयोजित मेले में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और केदार सिंह रावत ने की शिरकत, क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की करी कामना 

उत्तरकाशी के डुंडा में आयोजित मेले में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और केदार सिंह रावत ने की शिरकत, क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की करी कामना 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)-  उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकासखण्ड डुंडा के माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में पिछले २४ फरवरी से चल रहे मेले के चौथे दिन आज गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और यमुनोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक केदार सिंह रावत बतौर अतिथि सम्मिलित रहे। मेले में माँ रेणुका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

बिगत 7-8 वर्षों से पूर्व प्रमुख डुंडा कनकपाल परमार द्वारा तत्कालीन विधायक रहे विजयपाल सजवाण के ही नेतृत्व में इस मेले की नींव रखी गई थी, जिसको स्वास्थ्य जागरूकता एवं विकास मेले के रूप में हर वर्ष संचालित किया जाता रहा है।
ग्रामीणों की आस्था एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ माँ रेणुका देवी मेला समिति के प्रयासों से स्थानीय ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ हर वर्ष इस मेले को नए स्वरूप मे मनाया है जो सराहनीय है।

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व केदार सिंह रावत ने समस्त जनपदवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देकर यहां उपस्थित जन समूह को मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने देवड़ोलियों के साथ रासो नृत्य कर जमकर मेले का आनंद लिया। इस अवसर पर डुंडा के पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, मेला अध्यक्ष राजदीप सिंह परमार, दिनेश चौहान, दिगपाल कुंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!