246 गुटके कांजल की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
246 गुटके कांजल की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- वनों से प्रतिबंधित लकड़ी काटकर चोरी करने वाले तस्करों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने दूसरी कार्रवाई के दौरान फिर से दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 246 गुटके कांजल की लकड़ी के बरामद किए हैं। मामले का खुलासा उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने किया। एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर कार से पुलिस को प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के गुटके बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ करने के बाद वन विभाग के हवाले कर दिया है। वन विभाग मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगा। आरोपियों की पहचान नौशाद निवासी सहारनपुर और देव बहादुर निवासी देहरादून के रूप में हुई है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। लकड़ी पकड़ने वाली टीम को एसपी ने अपनी ओर से ढाई हजार रुपए का इनाम देकर प्रोत्साहित किया है।