उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी के पुरीखेत में प्रो. सविता गैरोला ने नमामि गंगे पखवाड़े का योग ध्यान से किया शुभारंभ 

उत्तरकाशी के पुरीखेत में प्रो. सविता गैरोला ने नमामि गंगे पखवाड़े का योग ध्यान से किया शुभारंभ
 
अस्थि गंगा में विसर्जन न कर खेतों में करें विसर्जित- विनोद ब्रह्मचारी  

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के पुरीखेत परिषर में प्रथम दिवस प्राचार्य प्रो। सविता गैरोला ने नमामि गंगे पखवाड़े का शुभारंभ आज योग ध्यान से किया।

योग ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत योगाचार्य विनोद ब्रह्मचारी ने सर्वप्रथम मेडिटेशन करवाकर होने वाले तनाव  को कम करने के लिए सर्वोपरि बताया। इसके साथ शरीर को स्वस्थ रखने विभिन्न आसन जैसे मर्कट आसन, मयूर आसन्न, सिंहासन, सूर्य नमस्कार आदि कई आसनों को करवाया। सभी के मध्य गंगा की महिमा, स्वच्छता का वर्णन किया। बताया कि मैंने अपने आश्रमवासियों के अपनी अस्थि गंगा में विसर्जित न कर खेतों में विसर्जन करने को कहा है। सभी ऐसे कर सकते है।

नमामि गंगे के नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने छात्र छात्राओं को गंगा स्वछता की शपथ भी दिलाई। बताया कि यह गंगा का मायका है यहीं से हमें गंगा को स्वच्छ करना होगा इस के लिए हमें अपने आस पास पड़ोस में नाली में आने वाले गन्दे पानी का प्रबंधन करने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा।

नमामि गंगे की समन्वयक ने सभी अतिथियों, प्राचार्या , मुख्य प्रशिक्षक डॉ. विनोद ब्रह्मचारी व छात्र छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित कर आज के शिविर का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!