उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 1 गंगोरी में पिछले 1 माह से पाइप लाइन हो रही है लीकेज
उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 1 गंगोरी में पिछले 1 माह से पाइप लाइन हो रही है लीकेज
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- जल ही जीवन हैं इसका प्रमाण वार्ड नंबर 1 गंगोरी में देखने को मिल रहा है। पिछले 1 माह से यह घरेलू पाइप लाइन लीकेज हो रही हैं, जिस कारण सारा पीने का पानी नालियों व आम रास्तों में खराब होता जा रहा है।
बात करें जल संस्थान विभाग के ऑफिस की तो जहां यह पानी की पाइप लाइन लीकेज हो रही हैं। महज 4 से 5 किमी की दूरी में हैं. इस पानी के रिसाव को रोकने के लिए पिछले एक माह से संबंधित विभाग का कोई कर्मचारी नहीं आ पा रहा है।
गंगोरी से उत्तरों गाँव के रास्ते पर इसका रिसाव हो रहा हैं जिस कारण सारा पानी सड़क पर सारे आने जाने वाले रास्ते को गीला कर रहा हैं. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही हैं. इससे निजात पाने के लिए लोगो ने इस पर टाट रख रखा है। नगर के समीप यह स्थिति देखने को मिल रही हैं तो दूर दराज क्षेत्रों पर क्या समस्या आती होगी ?