सड़क निर्माण के कारण भूधसाव, संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान
सड़क निर्माण के कारण भूधसाव, संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सिल्याण-जसपुर मोटरमार्ग में सड़क निर्माण के कारण सिल्याण गांव के नीचे बड़ा भूधसाव हो रहा हैं .
vol. जिससे सिल्याण गांव को लगातार खतरा बना हुआ है. सिल्याण गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15- 20 दिनों से सड़क कटिंग के कारण गांव के नीचे बड़ा भूधसाव हो रहा है.जिसके कारण लगभग 20 से 30 पेड़ टूट कर नीचे आ गए हैं. और सिल्याण गांव के तीन-चार मकानों में दरारें पड़ गई है.
Vol. साथ ही भूधसाव के कारण ग्रामीणों के खेतों नुकसान पहुंचा है.और पूरे गांव को खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी इस सड़क में कटिंग का कार्य कर रहा है. लेकिन विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण आज सिल्याण गांव को खतरा पैदा हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सिल्याण गांव के नीचे हो रहे भूधसाव बारे में सूचित किया गया पर अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यदि लोक निर्माण विभाग के द्वारा जल्द ही गांव के नीचे हो रहे भूधसाव का स्थाई उपचार नहीं किया जाता तो पूरा गांव खतरे की जद में आ जायेगा।