भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज लक्ष्मी शाह ने किया जनसम्पर्क, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाले की अपील
भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज लक्ष्मी शाह ने किया जनसम्पर्क, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट डाले की अपील
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)– गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज भारतीय जनता पार्टी मे सम्मिलित होने पर आज पहली बार चुनावी भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज लक्ष्मी शाह के साथ जनसम्पर्क कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर महारानी राज लक्ष्मी शाह ने सजवाण का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। साथ ही कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक ले जाएंगे. इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी सजवाण के भाजपा मे सम्मिलित होने पर हर्ष व्यक्त कर उनका खुले मन से स्वागत किया।
लोक सभा चुनाव को लेकर जनसम्पर्क रातलधार, धोंत्री, चोरंगी, मानपुर, फोल्ड, पीपली, देवीधार आदि जगह किया गया।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी सभी मौजूद रहे।