टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का जनसंपर्क अभियान जारी, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का आज विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री में जनसंपर्क कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा। पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार उन्होंने आज जिला मुख्यालय मे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर भटवाड़ी मुख्यालय में जनसम्पर्क किया। यहां आयोजित सभा में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी उनके साथ रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के भाजपा में सम्मिलित होने पर भटवाड़ी क्षेत्र के उनके समर्थकों और क्षेत्रीय लोगों मे उत्साह नजर आया। वक्ताओं में उनके आने से भाजपा की मजबूती की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक ने पीएम मोदी के श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ अपने आप को सम्बद्ध कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत महारानी भटवाड़ी से मुख्य बाजार तत्पश्चात डुंडा, चिन्यालीसौड़ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी।