उत्तराखंड

SP अर्पण यदुवंशी ने उत्तरकाशी के नगुण पहुंचकर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

SP अर्पण यदुवंशी ने उत्तरकाशी के नगुण पहुंचकर कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

 

 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–सावन के माह में धर्म व आस्था के प्रतीक “कांवड यात्रा” के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त भी गंगोत्री धाम पर कांवड लेने आ रहे है। लगातार बढ़ रही कांवडियों की संख्या व बारिश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद की प्रवेश सीमा नगुण बॉर्डर पर पहुंचकर कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके द्वारा शिवभक्तों से कांवड यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया।

 

 

सभी कांवडियों को वाहन सावधानी पूर्वक और निर्धारित गतिसीमा मे चलाने के साथ-साथ आजकल बारिश के सीजन में पहाडी/लैंड-स्लाईडिंग व दुर्घटना प्रभावी स्थानों पर अत्यधिक सावधानी बरतनने तथा ईकोसेंसटिव जोन के दृष्टिगत लाउडस्पीकर को निर्धारित ध्वनिसीमा में बजाने के साथ वाहन मे प्रेसर हॉर्न, मोडिफाइड साईलेन्सर आदि ध्वनि उत्तेजक साधनों का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई। अत्यधिक बारिश, मार्ग अवरुद्ध व अन्य प्रकृतिक आपदाओं की स्थिति में कांवड़ियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने तथा पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए बताया गया।

 

 

 

इस दौरान उनके द्वारा कांवड ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया गया कि कांवड यात्रा के दौरान शिवभक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही बारिश का दौर भी लगातार जारी है, जगह-जगह पर भू-स्खलन, लैंड-स्लाईड़िंग, नदी-नालों का जलस्तर बढने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसे समय में हम सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे। मार्ग अवरुद्ध, अतिवृष्टि व आपदाओं के समय कांवडियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के साथ ऐसी घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस कन्ट्रोल व उच्चाधिकारियों को दें, आपस में एक बेहतर कम्युनिकेशन बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य करने के साथ अन्य जरुरी सावधानियां व सतर्कता बरतने की हिदायतें दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!