अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरटिहरी गढ़वालथौलदार देहरादूनधनोल्टीनैनबागनैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वरमसूरीरुद्रप्रयागहरिद्वारहल्द्वानी

3 IAS, 6 PCS और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का हुआ ट्रांसफर 

3 IAS, 6 PCS और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का हुआ ट्रांसफर

देहरादून

3 आईएएस 6 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है। आईएएस हरीश चंद सेमवाल से  सचिव मानवाधिकार आयोग हटाया गया। वहीं आईएएस दीपेंद्र चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग बनाया गया। आईएएस आशीष भटगाई को निदेशक प्रशासन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा के अतर सिंह से अपर सचिव गृह हटाया गया। PCS नसीर को संयुक्त निदेशक आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल बनाया गया।

पीसीएस पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधनसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।  PCS दिनेश प्रताप सिंह को प्रधान प्रबंधक चीनी मील नादेडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।  PCS जितेंद्र कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की बनाया गया है। वहीं  PCS विजय नाथ को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटाकर सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल और एम डी केएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। पीसीएस कौस्तुभ मिश्र से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!