उत्तरकाशीउत्तराखंडधार्मिक

रामलीला का भव्य मंचन, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण हुए रामलीला में सम्मिलित 

रामलीला का भव्य मंचन, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण हुए रामलीला में सम्मिलित 
 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- रामलीला का मंचन देखना हैं तो इस समय पहाड़ों पर आये। पहाड़ों में रामलीला का भव्य मंचन देखने को मिलता हैं।  इस समय उत्तरकाशी के विभिन्न गाँवों में भगवान राम की दिव्य लीला का आयोजन किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों मे रामलीला मंचन का अपना अलग ही अंदाज है जिसमे लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेकर रामकाज में अपना सहयोग बढ़ाते है।

आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सारी गांव में ग्रामीणों और रामलीला समिति के स्नेह निमंत्रण पर रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। रामलीला में दीप प्रज्वलित कर उन्होंने आज की लीला का शुभारंभ किया। ग्रामीणों और आगंतुक अतिथियों के साथ “भरत मिलाप” दृश्य का अवलोकन कर पूर्व विधायक सजवाण ने सारी गांव के ग्रामीणों को रामचरितमानस में दर्शित रामलीला के सुंदर आयोजन की बधाई दी।

जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम की महिमा का अवलोकन कर लोगों से पुरुषोत्तम भगवान राम की जीवनी से बहुत कुछ सीखने और उसे अपने जीवन मे उतारने की बात कही। रामलीला के उपरांत उन्होंने लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी व ग्रामीणों का हालचाल जानकर सुन्दर रामलीला आयोजन की शुभकामनायें दी ।

इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकेंद्र थनवान, जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह राणा, धर्मेंद्र राणा,  जब्बर सिंह सजवाण, सुदेश रावत, मनमोहन राणा, दिनेश रावत, अनिल राणा सहित ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवाण, रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली , सचिव प्रताप सिंह पंवार, राजन राणा,  कुलदीप राणा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!