उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू अपडेट- कुछ ही देर में टनल में फंसे मजदूरों का होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू अपडेट- कुछ ही देर में टनल में फंसे मजदूरों का होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी )- उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे का आज बारहवां दिन है। वहीं कुछ देर में टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। रेस्क्यू टीमें पूरी तरीके से अलर्ट पर हैं। पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है। रेस्क्यू टीम ने 54 मीटर तक ड्रिल कर लिया गया है। 5 से 7 मीटर और ड्रिल होनी बाकि हैं। वहीं चिन्यालीसौड़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में सभी ब्यवस्थायें की गई है। अगर श्रमिकों की ज्यादा तबियत खराब होती हैं तो उसके लिए जिला प्रशासन ने और व्यवस्था भी कर रखी हैं। सिलक्यारा दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस तैयार हैं। श्रमिक किसी भी समय बाहर निकाले जा सकते है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने कहा कि शीघ्र रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जायेगा।