उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
रुद्रपुर- विजिलेंस की टीम ने रुद्रपुर स्थित ऊधमसिंहनगर आबकारी कार्यालय में छापा मार जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। विजिलेंस के छापे से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक खटीमा के एक शराब व्यापारी ने बीते दिनों विजिलेंस विभाग में ऊधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी पर परमिट देने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, जिस पर विजिलेंस टीम ने आज मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी से पूछताछ में जुटी है वही पूछताछ के दौरान जिला आबकारी कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गयी है।