बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत
बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत
किच्छा (दीपक भारद्वाज)–शांतिपुरी के समीप किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर बुधवार को दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिए हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सराय तल्फी बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अंकित यादव (18) अपने दो अन्य साथियों दीपक पुत्र राजकुमार व सोनू यादव पुत्र अवधेश यादव के साथ एक ही बाइक से हल्द्वानी से किच्छा की तरफ जा रहा था। शांतिपुरी गोल गेट के मध्य एक ऑल्टो कार ने अचानक बाइक से सटाकर ओवरटेक किया। इससे अंकित की बाइक अनियंत्रित होकर सामने किच्छा से लालकुआं को आ रहे उत्तम नगर बहेड़ी यूपी निवासी जसवीर सिंह की बाइक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जसवीर सिंह (25) ने 108 एंबुलेंस के इंतजार में करीब आधे घंटे बाद दम तोड़ दिया। एंबुलेंस घटना के डेढ़ घंटे बाद मृतकों का पंचनामा होने तक भी मौके पर नहीं पहुंची थी। हादसे में दीपक व सोनू घायल हो गए। उन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया गया है।