भूस्खलन और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर मित्र पुलिस ने लगाए साईन बोर्ड
भूस्खलन और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर मित्र पुलिस ने लगाए साईन बोर्ड
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी )- सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वाहन चालकों व यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन/संवेदनशील स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये गये।
बरसात के दौरान यात्रा मार्ग पर जिन स्थानों पर भूस्खलन एवं पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ था, ऐसे स्थलों को चिन्हित कर प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ आज उन स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये गये, ताकि सभी वाहन चालकों को संवेदनशील स्थानों की जानकारी हो सके और वह सावधानी पूर्वक सुरक्षित अपनी यात्रा कर सके।