गंगा घाटी में सेलकु मेला का आगाज
गंगा घाटी में सेलकु मेला का आगाज
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी जिले के गंगा घाटी में मनाया जाने वाला मेला सेलकु. जो सिर्फ उत्तरकाशी जिले के गंगा घाटी में मनाया जाता है। इस बार यह सेलकु मेला बाहर से आये यात्री भी गंगोत्री धाम में इसका आनंद ले पा रहे हैं। गंगा घाटी के गांवों में धान, मंडुआ, आलू आदि फसलें तैयार हैं. अब तैयारी है इन्हें काटने की. देवभूमि में हर पवित्र कार्य करने से पहले देव अनुमति लेने की परंपरा है और इसी अनुष्ठान का नाम है ‘सेलकु या सेलुकू’ मेला. इस मेले में ग्रामीण अपने आराध्य सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल की कामना करने के साथ ही पशुपालकों की जंगलों से सकुशल वापसी का आभार जताते हैं।
धार्मिक परंपरा में शुमार इस मेले में गंगा घाटी की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। गंगा घाटी के टकनोर, उपला टकनोर और नाल्ड कठूड़ पट्टी के गांवों में आजकल सेलकु मेले की धूम है. भादों मास की पूर्णमासी को भटवाड़ी ब्लॉक के गोरसाली गांव से शुरू होने वाली सेलकु मेलों की श्रृंखला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए गंगा के मायके मुखबा गांव में संपन्न होती है. क्षेत्र के सौरा, सालू, स्याबा, पिलंग, सिल्ला, जखोल, लाटा, सुक्की, झाला, जसपुर, पुराली, धराली,मुखवा आदि गांवों में सेलकु मेले का आयोजन किया जाता है।