दुःखद हादसा : विकासनगर -बड़कोट राजमार्ग पर चामी के निकट वाहन दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
यहां देर रात को हुए एक सड़क हादसे में एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया !प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर -बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर चामी के निकट एक ऑल्टो कार यू के 07ए बी -1803 गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार एक ब्यक्ति मनीष पुत्र मदनपाल निवासी बरोटीवाला विकासनगर की मौत हो गई, जबकि रवि कुमार पुत्र संतराम निवासी श्रीनगर घायल हो गया, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नौगांव चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व मृतक ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया, जहाँ से उन्हें नौगांव अस्पताल लाया गया है, घायल ब्यक्ति का नौगांव अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, मृतक का शव भी नौगांव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है !