उत्तरकाशी :बाल शोध मेले में छात्र -छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कोटगांव द्वारा बाल शोध मेले का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का प्रयास किया छात्रों ने अपने शोध से बीजों का संग्रह एवं स्थानीय पौष्टिक व्यंजन, गणित के टी एल एम एवं छोटी-छोटी कहानियां ,अपनी स्थानीय वेशभूषा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया । विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू भारती ने बताया कि यह विद्यालय पहले बंद होने की कगार पर था । जिसमें केवल चार बच्चे रह गये थे ।आज मेरे प्रयास से एवं समाज का हमारे विद्यालय के प्रति बढते विश्वास से हमारे विद्यालय की छात्र संख्या 34 हो गई है । अब मेरे साथ दो शिक्षक और भी आ चुके है ।अब मेरा प्रयास रहेगा कि छात्रों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकूं । मेरे छात्रों ने स्वयं के प्रयास से एवं एपीएफ के बाबू राम जी के सहयोग से बाल शोध मिले का आयोजन किया और आज वह बोल शोध मेला सफल होते हुए मुझे दिख रहा है । इसके लिए मैं अपने शिक्षा समिति, अपने विद्यालय परिवार ,ग्राम प्रधान लायवर सिंह रावत तथा शिक्षा के प्रति जागरूक समाज एवं एपीएफ के बाबूराम व साथियों को धन्यवाद देती हूं एवं आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरा वह मेरे बच्चों का भरपूर सहयोग किया ।