दुःखद ब्रेकिंग :उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकलचंद रावत का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत का आज असामयिक निधन हो गया है, रावत ने आज देर शाम को इक्यासी वर्ष की उम्र में जीवन अंतिम साँस ली, रावत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे !
आज यमुना घाटी के राजनीति के पुरोधा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सकल चंद रावत ग्राम सुनारा नौगांव उत्तरकाशी का आकस्मिक देहान्त हुआ है।सकलचंद रावत जिलेभर में एक साफ सुथरी राजनीती के धुरंदर माने जाते थे !उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायकों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने शोक ब्यक्त किया है !