उत्तरकाशी :नवनियुक्त सीडीओ ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बुद्ववार को प्रातः 10.00 बजे विकास भवन में सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें प्रत्येक विभाग की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यालयों व शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नाजीर को सख्त चेतावनी जारी की । उन्होनें सभी कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के परिसर में स्वच्छता बनाये रखे साथ ही निष्प्रोज्य जो भी साम्रगी अव्यस्थित रूप से कार्यालय के बाहर पड़ी है उसे स्टोर रूम में रखवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि खुले में विद्युत वायरों की स्थितियों को सही रूप से सुव्यवस्थित रखे। मुख्य विकास मुख्य अधिकारी ने नाजीर को सफाई व उनसे सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उन्हें अवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
तत्पश्चात उन्होनें अपने कार्यालय में जनपद के सभी छह विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होनें कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। अतः सभी खण्ड विकास अधिकारी सुदुरवर्ती क्षेत्रों में विकास योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन करें। उन्होनें कहा जितने भी निर्माण कार्य विकास खण्डों में किये जा रहे है उन सभी कार्यों में गुणवता व माॅनिटिरिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों से सम्बन्धित कार्यों को लेकर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अवश्यक निर्देश देते हुये प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी से ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत, ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली ,ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह रावत व जगमोहन रावत ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र प्रतिनिधियों से कहा क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं प्रथामिकता के आधार पर नियमनुसार पूर्ण की जायेगी।