उत्तरकाशी :स्व सकलचंद रावत के नाम से जाना जायेगा जिला पंचायत सभागार
जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला पंचायत सभागार अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय सकलचंद रावत के नाम से जाना जायेगा !इस आशय का प्रस्ताव स्वर्गीय रावत को श्रधांजलि देने के लिए आयोजित जिला पंचायत उत्तरकाशी की बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया !उपरोक्त जानकारी देते हुए उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रावत को श्रधांजलि देने के लिए बुलाई गई बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने सभागार का नाम पूर्व अध्यक्ष के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है !बिजल्वाण ने कहा कि स्वर्गीय रावत एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता व विकासशील सोच के ब्यक्ति थे, उन्होंने सम्पूर्ण जनपद में विकास की नींव रखकर सदैव जनकल्याण के कार्य किये !जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि स्वर्गीय रावत को हमारी सच्ची श्रधांजलि उनके विकास के सपनों को साकार करना होगा !