निःशुल्क जांच योजना बनी, जनपद के लोगों के लिए संजीवनी.
निःशुल्क जांच योजना बनी, जनपद के लोगों के लिए संजीवनी.
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–
स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की शानदान पहल से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में *‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’* संचालित की जा रही है। निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत आम जनमानस को निरतंर जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँचों के साथ-साथ चिकित्सक द्वारा लिखी जाने वाली अन्य सभी प्रमुख जांचे जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालॉजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांचे, बायोप्सी, इम्युनॉलोजी, न्यूट्रिशनल एवं ट्यूमर मार्कर आदि 290 जाँचों से अधिक जांचे निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार एवं मा0 स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माह दिसम्बर 2021 से निःशुल्क जांच योजना आम जनमानस की सुवधा हेतु प्रारम्भ की गई है।
योजना के आरम्भ होने से अप्रैल 2024 तक 64592 लोगों द्वारा 239252 जांचों का लाभ लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सीमांत जनपद होने के फलस्वरूप पूर्व में लोगों को सुदूरवर्ती गांवों से देहरादून एवं अन्य मैदानीे शहरों में जिन प्रमुख जांचों हेतु जाना पड़ता था एवं अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था आज वो सभी प्रमुख जाँचें जनपद के सभी प्रमुख स्वास्थ्य चिकित्सा इकाईयों में ही सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं साथ ही उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई कि उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उक्त सेवा के साथ-साथ प्रसवोपरांत् जच्चा-बच्चा को घर तक छोड़ने की तथा 0-1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को अस्पताल लाने व ले जाने की निःशुल्क सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं0- 102 नंबर, आकास्मिक एंबुलेंस सेवा हेतु 108 एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सुझाव व शिकायत निवारण हेतु 104 डायल करें ताकि आम नागरिक को सभी स्वास्थ्य सुविधाऐं सुगमता से प्राप्त हो सके।