लखवाड़-व्यासी बांध प्रभावितों का आठवें दिन भी जारी रहा धरना
लखवाड़-व्यासी बांध प्रभावितों का आठवें दिन भी जारी रहा धरना
विकासनगर- लखवाड़-व्यासी बांध प्रभावित बेरोजगार युवाओं और लखवाड़-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति का स्थाई रोजगार मुहैया करवाने के लिए धरना प्रदर्शन आज आठवें दिन भी जारी रहा। समिति के अध्यक्ष संदीप तोमर ने कहा कि समिति द्वारा 29 मार्च 2023 को सीएम को एक पत्र प्रेषित किया गया था, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग द्वारा 05 अप्रैल 2023 को सचिव ऊर्जा को अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया था। वहीं एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अब तक इस पत्र कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है। लखवाड़ बांध से प्रभावित बेरोजगार युवाओं के साथ न्यायसंगत नहीं है। हमारी मांग है कि लखवाड़ बांध से प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को स्थाई रोजगार दिया जाए।
इसके साथ बांध प्रभावितों का कहना है कि 15 दिनों का समय निगम के अधिकारियों द्वारा स्थाई रोजगार की कार्यवाही के लिए मांगा गया है। यदि इस निश्चित समय सीमा में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पुनः परियोजना का पूर्ण कार्य बंद करने के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। धरना स्थल पर शुभम नौटियाल, रमल रावत, कमल, नीरज, गोविंद सिंह, अजय सिंह, तरुण रावत, आशीष पुंडीर, प्रीतम रावत, नवीन रावत, अरविंद, धीरज, कपिल, मनीष, अजीत, संदीप, अजय, रोहित, विक्की आदि उपस्थित रहे।