अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बना सिरमौर
अन्तरमहाविद्यालय बॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार बना सिरमौर
कोटद्वार–
“यही अंदाज है मेरा समन्दर फतह करने का, मेरी कागज़ की कश्ती में कई जुगनू भी होते हैं।” यह लाइन उस हालात और वक्त को बयां करने के लिए काफ़ी है। जब मात्र 24 घण्टे के दरमियां डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की छात्राओं ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित अन्तरमहाविद्यालय वालीबाल महिला प्रतियोगिता में ओ.आई. एम. टी. ऋषिकेश के मैदान पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को लगातार 2 सेटों में हराकर विजेता का ताज अपने सर पर सजाया। जीत की खुशी पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) डी. एस. नेगी ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है। छात्राओं ने इस खेल से यह साबित कर दिया की किसी भी परिस्थिति और हालत से जूझने का दमखम होना चाहिए और इसी बलबूते पर बड़े से बड़ा मैच नई रणनीति बनाकर जीता जा सकता है और यह काम महाविद्यालय की छात्राओं ने बखूबी किया।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से क्रीड़ा सचिव डॉ. पुष्कर गौड़ ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस खेल भावना से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की छात्राओं ने खेल दिखाया वास्तव में उनकी मेहनत रंग लाई और विजेता बनी। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने छात्राओं के साथ ट्रॉफी को हाथ में उठाया तो जीत की इस खुशी में भावुक होते हुए कहा कि 24 घण्टे पहले हमारा कॉलेज फुटबॉल(पुरुष वर्ग में) चैंपियन बना और इस वक्त वालीबाल(महिला वर्ग में) में जीतकर एक इतिहास बनता हुआ नज़र आ रहा है। आपने बताया की इसका सारा श्रेय हमारे प्राचार्य सर को जाता है जिन्होने खेलों के महत्त्व को आगे बढ़ाने का काम किया जिससे छात्रों में खेलने की भावना बलवती हुई। महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग सदस्य डॉ. संदीप किमोठी ने क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल के साथ टीम का नेतृत्व किया और बताया की हमने छात्रों के साथ जो मेहनत की उसका ही परिणाम है कि आज हमारे महाविद्यालय की छात्राओं ने इस जीत से कोटद्वार का नाम ऊंचा कर दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो. बासंतिका, प्रो. पी.एन. यादव, प्रो. आर. एस. चौहान, प्रो.प्रीति रानी, प्रो. आदेश कुमार,डॉ.अभिषेक गोयल,डॉ. प्रवीन जोशी, डॉ. जुनिश कुमार, डॉ.सुषमा थलेड़ी भट्ट, डॉ.भागवत सिंह रावत, डॉ.संदीप कुमार, डॉ. सुमन सिंह राणा,डॉ.विनोद सिंह, डॉ.एस. के. गुप्ता,डॉ. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ.नीता भट्ट डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डॉ.सरिता चौहान,डॉ. रोशनी असवाल,डॉ. मीनाक्षी वर्मा आदि और महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हर्ष जताया।