जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लैक मामा डिफेंडर कैम्पटी रही विजय
जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लैक मामा डिफेंडर कैम्पटी रही विजय
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- क्रीड़ा विकास एवं सांस्कृतिक समिति सिलगांव द्वारा रणोगी डिबोगी में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एसडीएम के पद चयनित अनिल रावत ने किया।
दूसरे दिन के जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ब्लैक मामा कैम्पटी व नैनबाग के बीच खेल गया, जिसमें नैनबाग की टीम ने 16 अंक और ब्लैक मामा कैम्पटी ने 33 अंक अर्जित कर 16 अंक के साथ विजय रही। ग्राम भटोली की सांस्कृतिक टीम ने अतिथि के स्वागत व रंगारंग की प्रस्तुति दी।
समारोह में ग्राम मतेला निवासी अनिल रावत एसडीएम के पद चयनित होने पर, दिशिका रावत ग्राम बगलों की कांडी, अंकित पंवार ग्राम कसोन, रोबिन पुंडीर ग्राम तिमलियाल कनिष्ठ अभियन्ता के पद चयन होने सम्मानित किया।
इस मौके समिति के संरक्षण बचन सिंह पुंडीर, अनिल पंवार, अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रावत, होशियार सिंह, संजीत पंवार, प्रदीप पंवार, अजीत रावत, विकास पंवार, राजेश पुंडीर, हुकम सिंह रावत, महावीर सिंह, रतन सिंह, गीतम सिंह नेगी, राजपाल सिंह,आनंद सिंह तोमर, अजय चौहान, कल्पना रावत, रोबन सिंह, कमल सिंह आदि उपस्थित रहे ।