विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जौनपुर प्रखंड की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, दल की मजबूती को लेकर कार्यकारिणी का किया विस्तार–गौतम उनियाल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जौनपुर प्रखंड की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, दल की मजबूती को लेकर कार्यकारिणी का किया विस्तार– गौतम उनियाल
नैनबाग–विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जौनपुर प्रखंड कार्यकारिणी का विस्तार किया। बजरंग दल जौनपुर के अध्यक्ष गौतम उनियाल ने बताया कि बजरंग दल की मजबूती को लेकर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। दल की मजबूती को लेकर भी कार्यकारिणी का और विस्तार किया जाएगा। साथ उन्होंने बताया कि जल्द ही नैनबाग़ और थत्यूड़ में बैठक की जाएगी, जिसमें विशाल शोभा यात्रा सहित विभिन्न विषयों को चर्चा की जाएगी।
कार्यकारिणी में आशीष रांगड़ को उपाध्यक्ष, जुबीन चौहान संयोजक, सह संयोजक मुकेश गौड़, मंत्री सुबीन नौटियाल, सह मंत्री लखन टम्टा, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, गो रक्षा प्रमुख विशाल भाटिया, सह गो रक्षा प्रमुख अमित नौटियाल, मिलन प्रमुख सुमित नौटियाल, सह मिलन प्रमुख रोहन चौहान, सत्संग प्रमुख सुमित थपलियाल, प्रचार प्रमुख जयप्रकाश शाह, साप्ताहिक मिलन प्रमुख दिगपाल रावत, खबर प्रमुख रमेश कंडारी, संरक्षक मुकेश कैंतुरा, सह संरक्षक गोविन्द शाह, मुख्य संरक्षक सुन्दर लाल कवि, गौ रक्षा उप प्रमुख संजू बजरंगी, अंकित उनियाल को प्रचार प्रमुख की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बजरंग दल के जिला अध्यक्ष यशपाल सजवाण और जौनपुर प्रखंड के अध्यक्ष गौतम उनियाल का आभार जताते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहेंगे।