थौलधार: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मैण्डखाल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
थौलधार: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मैण्डखाल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
थौलधार/मैण्डखाल (सुनील जुयाल की रिपोर्ट)– विकासखण्ड थौलधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मैण्डखाल में आज वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष थौलधार महाबीर सिंह सेनवाल एवं पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व शाल भेंटकर स्वागत किया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं,अभिभावकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली ने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जिससे भविष्य के विकास के सभी दरवाजे खुलते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं इसलिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करना आवश्यक है। छात्रों को अपने गुरु जनों के प्रति श्रृद्धा का भाव रखते हुए निरन्तर सीखने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय विकास के लिए जो सहयोग हो सकेगा वह अवश्य किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष थौलधार महाबीर सिंह सेनवाल ने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा जो मांग की गई है उसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया और समाज एवं राष्ट्रहित में समर्पित रहने की सीख दी।उन्होंने कहा कि विद्यालय में खेल मैदान व बैठक सभागार भवन निर्माण के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन नितान्त आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में विद्यालय के विकास में जो योगदान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया है उसके लिए विद्यालय परिवार हमेशा उनका आभारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रधानाचार्य संजय बधानी एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद करता हूं कि उनके नेतृत्व में विद्यालय लगातार प्रगति के पथ पर है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में अभिभावक संघ एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा लगातार विद्यालय हित के लिए कार्य किया जा रहा है उसके लिए उनका विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।
युवा नेता आलोक जुयाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे अभिभावकों को विद्यालय के हर कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करना चाहिए।
निवर्तमान प्रधान पदोंगी विनोद भट्ट ने कहा कि पीएमश्री विद्यालयों का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा के प्रति दूरदृष्टि सोच है।
पीएम श्री के विद्यालयों में ब्यवसाहिक शिक्षा का स्तर तैयार किया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जुयाल ने विद्यालय में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमें लोकनृत्य,देशभक्ति गीत,नाटक, कविता पाठ एवं नृत्य प्रतियोगिता शामिल रही।
छात्र छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
राजकीय इंटर कॉलेज गैर नगुण के प्रधानाचार्य बंकिम चंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि आज विद्यालय के प्रथम वार्षिक उत्सव के आयोजन पर विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों में इस प्रकार के वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए जिसको लेकर छात्र छात्रों में एक उत्साह रहता है।
उन्होंने कहा की छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करना चाहिए जिससे कि उनके शरीर में शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा का प्रभाव बढ़े।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौशल के प्रधानाचार्य विजय मनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में माता-पिता को अपने बच्चों से मोबाइल दूर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें उन्होंने एक कविता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के उद्देश्य को भी समझाने की कोशिश की है।
विद्यालय के मंच संचालक प्रवक्ता विजेंद्र सिंह भंडारी ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।उन्होंने सभी शैक्षिक भ्रमणों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने व व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी दी।
उन्होंने विद्यालय में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों,शिक्षकों,छात्रों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
अंतिम कार्यक्रम के रुप में राउमावि कौशल की छात्रा आरुषी ने उत्तराखंड के लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा रचित गीत तुम्हारी खुद अब कैते नी लगणी की सुंदर प्रस्तुति दे कर लोगों को तालियां बजाने के लिए उत्साहित कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बधानी ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों एवं शैक्षणिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने अतिथियों का एवं विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उच्च स्थान प्राप्त कर रहा है।कहा कि हमारे विद्यालय के पीटीए,विद्यालय प्रबंधन समिति व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि आज के वार्षिकोत्सव समारोह में आमंत्रित समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का विद्यालय परिवार की बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और आशा करता हूं कि इसी प्रकार से आप सभी का विद्यालय को सहयोग मिलता रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष महावीर सिंह सेनवाल,पूर्व प्रधानाचार्य हेमचंद रमोला,पीटीए अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल,एसएमसी अध्यक्ष कुशलानंद बधानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल,प्रधानाचार्य राउमावि कौशल विजय मनवाल,प्रधानाचार्य जीआईसी गैर नगुण बकिंम चंद्र भट्ट,प्राथमिक विद्यालय मंजरुवाल दिनेश जुयाल, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मैण्डखाल सगिंता नेगी,रेखा तड़ियाल,प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सेंदणा मीना बिष्ट,अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय धमाड़ी सिमरन भट्ट,संरक्षक अतर सिंह रावत,भरत सिंह सेनवाल,रघुबीर भट्ट,सबल सिंह चौहान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी,विनोद भट्ट पूर्व प्रधान,सुनील जुयाल पत्रकार,युवा आलोक जुयाल,सुंदर सिंह गोनियाल मेट,सत्य प्रसाद बधानी,कृष्ण किशोर भट्ट,जीतराम भट्ट विनोद चौहान,जोत सिंह भंडारी,हर्षमणी चमोली,दशरथ चमोली,गीतराम सेमवाल,जयेंद्र नौटियाल पूर्व प्रधान,जयपाल सिंह सेनवाल,मुकेश भट्ट,नैन सिंह केमवाल, रामप्रकाश उनियाल,रामानंद नौटियाल,शंकर भट्ट,गिरीश कुमार,पुजा गौड़,ममता देवी,संगीता देवी,रितु देवी काजल देवी,मुस्कान,राखी,कोमल,कौशल्या देवी,सरस्वती देवी,रामप्यारी देवी,लक्ष्मी देवी,सरोजनी देवी,रजनी देवी,गुड्डी देवी ललिता देवी,सुमन देवी,मीना देवी,बबिता देवी,संगीत देवी,कविता देवी,उमा देवी पीएमश्री जीआईसी मैंडखाल के स्टाफ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश सेमवाल,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,वंदना चमोली,अनीता जाटव,संगीता सेमवाल,माधुरी उनियाल,रामेश्वरी बधानी,अरविंद तड़ियाल,उम्मेद सिंह पुंडीर,नरेश कुमार राजेश राणा,विशाल रावत,हरीश बंगवाल,संदीप बिष्ट,नारायण भट्ट,बुद्धि लाल आदि मौजूद रहे।