उत्तरकाशीउत्तराखंड

ज्ञानसू में कडोला से मनेरा झूलापुल तक बनेगी सुरक्षित सड़क- किशोर भट्ट 

 

ज्ञानसू में कडोला से मनेरा झूलापुल तक बनेगी सुरक्षित सड़क- किशोर भट्ट 

 

उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)– नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट ने ज्ञानसू क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं के साथ घर घर वोट मांगे। इस दौरान ज्ञानसू कडोला बैंड से हनुमान मंदिर के पास झूला पुल तक सुरक्षित मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा संपूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ने और क्षतिग्रस्त रास्तों को सुरक्षित करने का संकल्प दोहराया. प्रकाशनगर से आनंदनगर तक क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण प्राथमिकता.स्ट्रीट लाइट, सुचारू पेयजल आपूर्ति और कूड़ा निस्तारण को बनेगी योजना.संपूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा.

 

 

भाजपा ने बाडाहाट नगर पालिका परिषद में पार्टी प्रत्याशी की जीत को जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लगातार दूसरे दिन भी भाजपा ने अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट के लिए ज्ञानसू क्षेत्र में घर घर वोट मांगे। इस दौरान भाजपा ने विकास के नाम पर मतदान की अपील की गई। साथ ही क्षेत्र में सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, जलभराव की निकासी को ठोस योजना बनाने तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति का भरोसा दिया। भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि ज्ञानसू के कडोला से हनुमान मंदिर होते हुए मनेरा खेल स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय जाने वालों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रकाशनगर, आनंद नगर, विजयनगर, आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर वोट मांगे।

 

 

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक स्व गोपाल रावत की धर्मपत्नी शांति रावत, विजय संतरी, लोकेंद्र बिष्ट नागेंद्र चौहान, जगमोहन रावत, हेमराज निजोन, अरविंद बिष्ट, निवर्तमान प्रमुख विनीता रावत, सविता भट्ट, विजय बहादुर सिंह रावत, नत्थी सिंह भंडारी, अरविंद उनियाल, देवराज राणा, शांति रावत, बालशेखर नौटियाल, दिनेश पंवार, सुमनी राणा, चंद्रकला भंडारी, आशा सेमवाल, ममता गुसाईं, नत्थी लाल शाह, हरिसिंह गुसाईं, दुर्गेश सिलवाल, मीरा उनियाल, समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!