शिक्षकों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
शिक्षकों की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
नैनबाग(शिवांश कुंवर)- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ / उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा जौनपुर-2 टिहरी गढ़वाल की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन निरीक्षण भवन नैनबाग में हुई, जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से कार्य करिणी के साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों को दायित्व पत्र सौंपे गए।
बैठक में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के विदाई समारोह और चयन प्रोन्नत वेतनमान पर चर्चा की गई। इसके अध्यापकों के द्वारा ग्रीष्म अवकाश, जनगणना 2011 देयक, सेवा पुस्तिका में अंकित किए जाने के सम्बध में भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष आनंद कैन्तुरा, मंत्री खेमचंद, कोषाध्यक्ष सुरदेव पंवार, संरक्षक दिनेश कैन्तुरा, सुमेर कंडारी, सरदार रौछेला, सरदार कुमार, शमा खत्री, बबीता रावत, करिष्मा रावत, वर्षा कटारिया, मनोरमा मनवाल, दिनेश शर्मा, मनवीर रावत, यशवंत नकोटी उपस्थित रहे।