फायर सीजन को लेकर वन विभाग मसूरी ने की सभी तैयारियां पूरी
फायर सीजन को लेकर वन विभाग मसूरी ने की सभी तैयारियां पूरी
मसूरी- 1 अप्रैल से शुरू हो रहे फायर सीजन को लेकर वन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वन संपदा को कम से कम नुकसान हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं मसूरी वन प्रभाग द्वारा वन अग्नि को रोकने के लिए 43 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, जहां पर 200 से अधिक फायर वॉचेस जंगलों में लगने वाली आज की घटनाओं पर नजर बनाए रखेंगे।
मसूरी वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 जून तक फायर सीजन रहता है और वन विभाग द्वारा हर वर्ष आज की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों के साथ ही वन पंचायत महिला मंगल दल युवक मंगल दल के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि कोई जंगलों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।