नेताजी शिशु मंदिर विद्यालय को दिया वाटर कूलर, श्री गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट ने लगाया वाटर कूलर
नेताजी शिशु मंदिर विद्यालय को दिया वाटर कूलर, श्री गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट ने लगाया वाटर कूलर
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- नेताजी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म विद्यालय में श्रीगुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए ठन्डे पानी का वाटर कूलर लगाकर विद्यालय परिवार को समर्पित किया। ट्रस्ट के संरक्षक दलजीन्दर सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में बच्चों की सुविधा हेतु स्वच्छ व ठन्डे पानी की आवश्यकता को देख़ते हुऐ ट्रस्ट ने विद्यालय को वाटर कूलर समर्पित किया है। अब बच्चों को भीषण गर्मी में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। आज वो कमी ट्रस्ट द्वारा पूरी की गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधा हेतु निरंतर प्रयास रहेगा कि विद्यालय परिसर में भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करने व बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो ऐसा प्रयास रहेगा।
इस मौके पर दलजीन्दर सिंह,हरप्रीत सिंह, सुरेश कम्बोज,सुखवीरसिंह बेदी, गुरविंदर सिंह,सोप्रीत भाटिया, गुरतेज पन्नू,प्रबंधक महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष विपिन डालमिया, प्रधानाचार्य निताई चंद मण्डल, अलोक कुमार,अमन पांडेय,शरद जायसवाल, तपोस विश्वास आदि उपस्थित रहे।