स्थानांतरण पर शिक्षिका स्वेता मेधोलिया का विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने विदाई
स्थानांतरण पर शिक्षिका स्वेता मेधोलिया का विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने विदाई
नैनबाग (शिवांश कुंवर)–जौनपुर विकासखंड तहसील नैनबाग के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खडकसारी में शिक्षिका स्वेता मेधोलिया का स्थानांतरण होने पर ग्राम पंचायत खडकसारी अभिभावकों छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षिका श्वेता मेधोलिया के कुशल व्यवहार व अच्छी शिक्षा,व्यवस्था,अनुशासन ऐसे कार्य किये जिसे समस्त ग्राम सभा के अभिभावकों ने भव्य तरीके से विदाई समारोह कराई , हस्तांतरण होने से सारे बच्चो ओर अविभावक के आंखें नम हुई है।
इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजीव असवाल , महिपाल नेगी, जबर, अनिल, नितिन, दिनेश , सोबत भगत सिंह, जगमोहन, दिनेश , किशन प्रमिला, सरिता, कृष्णा, बबीता, पिंकी , आदि अभिभावक उपस्थित रहे।