शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
रुड़की–(मौहम्मद नाज़िम) भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो व महामंत्री प्रशांत अग्रवाल व अमित अग्रवाल भगत सिंह बिग्रेड के नेतृत्व में शहर बी एस एम तिराहे पर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की व तहसील कैम्प कार्यलय गतवर्षो की भांति शहीद भगत सिंह के जयंती वर्ष पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने वक्तव्य में कहा कि शहीद भगत सिंह ने साहसिक साहस के साथ ब्रिटिश सरकार के विरोध में देशभक्त चंद्रशेखर आज़ाद के साथ मिलकर लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या की और भारत माता की स्वतंत्रता प्राप्ति वास्ते दिल्ली संसद में बम विस्फोट कर ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुला विद्रोह कर दिया था और निडर हो ब्रिटिश शासकों का मुकाबला किया था जिसके फलस्वरूप ब्रिटिश सरकार के हुक्मरानों ने गुपचुप शहीद भगत सिंह के दो जांबाज क्रांतिकारी साथियों शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव सिंह को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी थी जिसके उपरांत फिरंगियों के विरोध में अशख़्य देशभक्त क्रांतिकारियों ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में बिगुल बजा दिया था जिसके फलस्वरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज के क्रांतिकारी कदम से फिरंगियों को भारत से भागने पर मजबूर होना पड़ा हमसब ऐसे क्रांतिकारियों की सहादत को नतमस्तक हो कोटिशः नमन कर राष्ट्रकर्तव्य पर अडिग रहना होगा इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अनिल वर्मा,पूर्व बार एशोसिएशन उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल,एशोसिएशन पूर्व सचिव राव नावेद,संजय,विकास गुप्ता, नीरज कपिल,अशोक कुमार, अनुज आत्रेय,विपिन शर्मा चौधरी, नीरज चौहान, मेनपाल,रविन्द्र पाल वर्मा,नरेश नागियांन, सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी,राजेश वर्मा,मदन श्रीवास्तव,पंकज राजपूत आदि मौजूद रहे।